By Samachar Digital News
Chandigarh 21st Jan, 2019:- दक्ष इवेंट्स की और से सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में दो दिवसीय डे नाइट टी 10 मैच करवाए गए| जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पार्षद रविकांत शर्मा मुख्य अतिथि, गेस्ट ऑफ ऑनर पूर्व मेयर व
पार्षद अरुण सूद, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव वर्मा, मंडल महासचिव रोहित शर्मा
मुख्य रूप से उपस्थित रहे|
मुख्य रूप से उपस्थित रहे|
मैच के ऑर्गेनाइजर सौरव बत्रा एवं विजय कटियाल ने बताया कि दो दिवसीय डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सेक्टर 16 के स्टेडियम में
करवाया गया| जिसमें 8 टीमों ने भाग लिया| फाइनल में स्ट्राइकर वर्सेस चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ़ होटल्स पहुंची | जिसमें स्ट्राइकर टीम 7 विकेट से और 84 रन बनाकर विजय
रही|
मैन ऑफ द मैच,मैक्सिमम सिक्सर,स्टाइलिश प्लेयर का अवार्ड रॉकी रता ने जीता| मैन ऑफ द टूर्नामेंट रजत कालिया रहे| इस मौके पर मुख्य अतिथि पार्षद रविकांत शर्मा ने जीती हुई टीम को बधाई देकर कहा कि ऐसे आयोजन इस देश के
युवाओं को नशों से दूर करने में सहायक सिद्ध होते हैं|
मंडल अध्यक्ष संजीव वर्मा ने जीती हुई टीम को मैडल डाल कर सम्मानित किया और सभी खिलाड़ियों मैच
जीतने अथवा बेहतर खेलने की बधाई दी |
No comments:
Post a Comment