Friday, April 12, 2019

राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन ने नवरात्रों के पावन अवसर पर करवाई कीर्तन संध्या


By Samachar Digital News
Chandigarh 12th April, 2019:- नवरात्रों के पावन अवसर पर राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्री श्री स्वामी सत्येंद्र नाथ जी महाराज जी आशीर्वाद से चंडीगढ़ के अध्यक्ष डॉ० हिमांशु पूनिया महिला मोर्चा की अध्यक्ष मोनिका भारद्वाज की अध्यक्षता में एक कीर्तन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके चंडीगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन बतौर मुख्यातिथि के रूप उपस्थित हूए। नगर निगम पूर्व उपमहापौर एवम क्षेत्र पार्षद गुरप्रीत सिंह ढिल्लों बतौर विशेष अतिथि मौजूद थे।
इस अवसर पर आर एच एस एस महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष पविता सैनी,महामंत्री आशा शर्मा, पुष्पा राठौड़ सोशल  वेलफेयर डायरेक्टर, विमला धवन उपाध्यक्ष एवं  संगठन के सभी आदरणीय पदाधिकारियों ने कीर्तन में बढ़़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कीर्तन संध्या दौरान पूरा ही माहौल भक्तिमय हो गया और आई हुई संगत ने सुरीले भजनों का लुत्फ उठाया।



No comments:

Post a Comment