By Samachar Digital News
Chandigarh 13th
May:- रिपब्लिकन पार्टी
ऑफ इंडिया
(ए) एवं पार्टी के
चंडीगढ़ लोकसभा
सीट से
उम्मीदवार समाजसेवी
सुभाष गोयल
की नीतियों
से आज
हर कोई
प्रभावित होता
नजर आ
रहा है
। इसी
के चलते
सोमवार को
मानव कल्याण
परिसर (रजिस्टर्ड) संस्था के
पदाधिकारियों ने
सर्वसहमति से
फैसला लेते
हुए सुभाष
गोयल को
समर्थन दे
दिया है
।
मानव कल्याण
परिसर (रजिस्टर्ड) संस्था के
चैयरमेन रिटायर्ड
आईआरएस डी
आर शर्मा
और फाउंडर
प्रेजिडेंट एडवोकेट
धर्मपाल शर्मा
का कहना
था कि
रिपब्लिकन पार्टी
ऑफ इंडिया
ए एवं
समाजसेवी सुभाष
गोयल की
नीतियों से
प्रभावित होकर
संस्था ने
उन्हें समर्थन
देने का
फैसला किया
है ।
समाजसेवी सुभाष
गोयल वैसे
भी सदैव
निमन तबके
के हक
और उद्धार
के लिये
संजीदगी से
कार्य करते
रहते है
। यही
एजेंडा लेकर
संस्था भी
लंबे समय
से काम
कर रही
है ।
यहां शर्मा
का कहना
था कि
उन्हें उम्मीद
है कि
शहर की
अन्य संस्थाये
एवं संगठन
भी उन्हीं
की तर्ज
पर रिपब्लिकन
पार्टी ऑफ
इंडिया ( ए ) एवं सुभाष
गोयल की
नीतियों से
प्रभावित होकर
उन्हें समर्थन
देती नजर
आएंगी ।
No comments:
Post a Comment