Thursday, June 13, 2019

स्वामी अशीम देब गोविंद धाम सोसाइटी ने 32 वां छबील महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया


By Samachar Digital News
Chandigarh 13th June:-  स्वामी अशीम देब गोविंद धाम सोसाइटी रजि: के द्वारा 32 वां छबील महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 12-12 A रैली चौक पर मनाया गया । जहां पर शुद्ध स्वच्छ मीठे छबील का वितरण सुबह 7:30 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक बांटा गया। सभी लोगों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ छबील का जल ग्रहण किया।  सोसायटी के उप प्रधान निरंजन बंसल जी ने बताया कि जैसे हमारे गुरु महाराज जी मनाते थे हमने वैसे ही यह सारा इंतजाम किया है इसमें सहयोग दिया है हमारे चेयरमैन नरेश जिंदल, जितेंद्र मित्तल,  मनीष कंसल, प्रदीप कंसल एवं श्याम लाल । स्कूलों में छुट्टी होने के कारण स्कूल के विद्यार्थियों जिसमें लड़के लड़कियां शामिल थे उन्होंने भी पूरा सहयोग दिया 

No comments:

Post a Comment