Wednesday, June 5, 2019

बद्रीनाथ धाम के लिए 5 दिवसीय य़ात्रा रवाना


By Samachar Digital News
Chandigarh 05th June:– अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष पं बीरेन्द्र नारायण मिश्रा के मार्गदर्शन में बद्रीनाथ धाम के लिए 5 दिवसीय य़ात्रा काली माता मंदिर, से. 30-बी, चण्डीगढ़ से रवाना हुई। य़ात्रा का शुभारंभ वरिष्ठ  भाजपा नेता सतिन्दर सिंह धर्म ज़ागरण समन्वय विभाग चण्डीगढ़ के सयोंज़क नरेंद्र पांडेय ने किया। इस अवसर पर  दीन दयाल त्रिपाठी डा अरुण वर्मा आदि भी उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment