Friday, June 7, 2019

अधिकारियों की लापरवाही: जामा मस्जिद के पास स्थित निर्माणाधीन ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमणकारियों की मार


By Samachar Digital News
Chandigarh 07th June:- सेक्टर 20 स्थित जामा मस्जिद के पास स्थित मैदान को ग्रीन बेल्ट में तब्दील करने की योजना को पलीता लगता दिख रहा है। यहां पर अतिक्रमण करने वालों की भरमार हो गई है। वक्फ बोर्ड चंडीगढ़ द्वारा इस खाली पड़े मैदान के सौंदर्यीकरण करने इसे ग्रीन बेल्ट में तब्दील करने के लिए अथक प्रयास किए गए थे सांसद किरण खेर ने भी इसके लिए बढ़ चढ़ कर सहयोग दिया पर अब देखने में आया है कि नगर प्रशासन नगरनिगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण यहां पर अतिक्रमणकारी हावी हो गए हैं उन्होंने बेखौफ होकर यहां पर कब्जा जमा लिया है।
इस बाबत जब वक्फ बोर्ड की लॉ ऑफिसर मेघना नेगवां से जब बात की गई तो उन्होंने भी बेबसी जताई जबकि नगर निगम के मनोनीत पार्षद खुर्शीद ने इस ओर जल्द ध्यान देने का आश्वासन दिया।




No comments:

Post a Comment