Monday, June 10, 2019

भगवान श्री रामचंद्र जी को समर्पित,गायक व गीतकार सुरेश कुमार के चौथे भजन "राम नाम में इतना ज्ञान "" को फ़िल्म डायरेक्टर बॉबी बाजवा ने किया रिलीज


By Samachar Digital News
Chandigarh 10th June:- भगवान श्री रामचंद्र जी  को समर्पित ,गायक गीतकार सुरेश कुमार के चौथे भजन "राम नाम में इतना ज्ञान" को सोमवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में  रिलीज किया गया। फ़िल्म डायरेक्टर बॉबी बाजवा   कोरियोग्राफर मनदीप मैंडी लांच इवेंट पर मौजूद रहे जिक्रयोग है कि सुरेश कुमार के तीन भजनबिरा महारा रामदेव, हनुमत तुमसे मिलने का और सीना चीर के हनुमान ने” पहले से ही लोगों द्वारा पसन्द किये जा रहे हैं 
यह प्रयास खरसिया म्यूजिक द्वारा किया गया है जिसके एडिटर  मनीष एकलव्य और संगीत सुरेश नायक का हैं।   
इस मौके पर सुरेश कुमार ने कहा कि हनुमान जी धरती पर भक्ति का अनुपम उदाहरण हैं उन्होंने सारी दुनिया को राम नाम का संदेश दिया है।यदि हम भी अपने माता पिता में ही परमात्मा को देख सेवा करें तो सारे भगवान वहीं मिल जाते हैं।  
डायरेक्टर बॉबी बाजवा ने कहा की भजनों का दौर सदाबहार है। हम सभी ख़ुशी व् गमी  में ईश्वर की शरण ग्रहण करते ही हैं

No comments:

Post a Comment