By Samachar Digital News
Chandigarh 08th
June:-
आज चण्डीगढ़ मैनेजमेंट एसोसिएशन यानी सीएमए के वार्षिक चुनाव संपन्न हुए जिसमें एमके वोहरा को नया अध्यक्ष चुना गया। उनके अलावा उमाकांत को उपाध्यक्ष, टीके मैग्जीन को सचिव, एसबी खुल्लर को संयुक्त सचिव व डॉ. विज को खजांची चुना गया। चुनाव डॉ. अनीत बेदी की देखरेख में हुए। उन्होंने जानकारी दी कि 105 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें से दो मत अवैध पाए गए।
इस अवसर पर संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष ललित बजाज ने नयी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे व उनका पूरा सहयोग रहेगा।
No comments:
Post a Comment