By Samachar Digital News
Chandigarh 27th
July:- पूर्वांचल सांस्कृतिक संघ, ट्राईसिटी, चण्डीगढ़ की ओर से 27 जुलाई को सुबह 10 बजे से शिव मंदिर, विकास नगर, मौलीजागरां में सावन माह के अवसर पर अखंड अष्टयाम पूजा का आयोजन किया जा रहा है।
संघ के प्रधान मुकेश राय ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत मंदिर परिसर में भक्तों द्वारा 24 घंटे लगातार हरे रामा-हरे कृष्णा के मंत्र का जाप होगा। इस दौरान हवन के बाद रविवार 28 जुलाई को दोपहर 1 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन भी होगा।
संघ के चेयरमैन मनोज सिंह व अन्य कार्यकर्ता राकेश राय, चन्दन राय, पवन राय व मनीष राय कार्यक्रम की तैयारियों में जुटें हुए हैं।
No comments:
Post a Comment