Wednesday, July 31, 2019

सावन माह की महाशिवरात्रि: निष्काम सेवा दल के सदस्यों ने सेक्टर 56 के माँ दुर्गा मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक किया


By Samachar Digital News
Chandigarh 31st July:- सावन माह की महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज निष्काम सेवा दल चंडीगढ़ के सदस्यों द्वारा देवभूमि हरिद्वार से लाये गए पवित्र गंगा जल से चंडीगढ़ के सेक्टर 56 स्थित माँ दुर्गा मंदिर में स्थापित भगवान शिव के शिवलिंग का जलाभिषेक किया गया|
यह जानकारी दल के नेतृत्व करने वाले भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के मीडिया विभाग इंचार्ज रविन्द्र पठानिया ने प्रदान की| उन्होंने इस यात्रा के सम्बन्ध में बताते हुए कहा कि रविवार को 25 लोगों का जत्था 28 जुलाई को चंडीगढ़ से इस कावड़ को लाने के लिए हरिद्वार के लिए मोटरसाइकिल से रवाना हुआ था| इस यात्रा में उनके साथ ललित कांसल, स्वराज उपाध्याय, संजीव उर्फ्फ़ बॉबी ने यात्रा का संचालन बहुत ही व्यवस्थित ढंग से किया| दल के सदस्यों ने सर्वप्रथम देहरादून में अपना पड़ाव डाला और सोमवार की सुबह ऋषिकेश में माँ गंगा की पूजा अर्चना की| इस के उपरान्त दल ने अपना रूख हरिद्वार में स्थित हर की पौड़ी के लिए किया | तमाम चुनोतियों से परिपूर्ण इस यात्रा में उन्होंने यहाँ पर भी माँ गंगा और भगवान् शिव की आराधना की और पवित्र गंगा जल को अपने कन्धों पर उठा कर चंडीगढ़ के लिए कूच किया| इस दौरान हरिद्वार में जिधर भी दृष्टि पढ़ती थी कावड़िया ही कावड़िया दिखाई पड़ रहे थे| सब अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पवित्र गंगा जल को लेकर जा रहा था| इस यात्रा में महिलायों के साथ साथ बच्चों का भी उत्साह देखते बन रहा था| भोलेनाथ के भक्त जय जयकार के घोष से कावड़ उठाये हुए थे| इन सब के बीच दल के सदस्यों ने मंगलवार की सुबह मंदिर परिसर में पहुँच कर विधिवत् ढंग से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की और शिवलिंग मंत्रोचारण के साथ जलाभिषेक किया| इस के उपरान्त प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ|
गौरतलब है कि निष्काम सेवा दल ने दूसरी बार इस यात्रा का मोटरसाइकिल से आयोजन किया है| शिव भक्तों के भारी उत्साह को देखते हुए पठानिया ने कहा कि अगले वर्ष की कावड़ यात्रा इस से भी अधिक धूमधाम से निकालेंगे और इस बार से भी अधिक दल के सदस्य उस यात्रा में भाग लेंगे ऐसी उनकी आशा है|

No comments:

Post a Comment