By Samachar Digital News
Chandigarh
17th July:- स्वामी अशीम देब गोविंद धाम सोसाइटी, सेक्टर-26, पंचकूला में गुरु पूर्णिमा का महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गत रोज पहले अखंड हरिनाम संकीर्तन का जाप शुरू हुआ जो आज संपन्न हुआ। सोसाइटी के उपप्रधान निरंजन बंसल, मुख्य सचिव जितेंद्र मित्तल व कैशियर श्याम एवं ऋषि पाल आदि ने गुरु पूजन किया और उसके पश्चात अटूट भंडारा वितरित हुआ।

No comments:
Post a Comment