By Samachar Digital News
Thursday, August 22, 2019
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर धेनुमानस गौकथा का आयोजन 24 से: 29 राज्यों के प्रतिनिधि भाग लेंगे
Chandigarh 22nd Aug:- गाँव कैम्बवाला, चण्डीगढ़ स्थित केवल देसी गायों के पवित्र धाम गोपाल गोलोकधाम गौशाला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर धेनुमानस गौकथा का आयोजन किया जायेगा। 24 अगस्त से 28 अगस्त तक होने वाली ये गौकथा गाय को राष्ट्रमाता बनाने का देशव्यापी अभियान चला रहे गौ गंगा कृपाकांक्षी गोपाल मणि जी महाराज करेंगे। कथा का निमंत्रण एवं प्रचार हेतु गोपाल मणि महाराज अपने भक्तों के साथ श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 45 पहुंचे जहां मंदिर के महासचिव शिव कुमार, समाजसेवी व सुखमय सेवा एवं चेरिटेबल समिति के अध्यक्ष वरिंदर भटारा और महिला संकीर्तन मंडल की प्रधान रमन चतुर्वेदी ने उनका स्वागत किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment