Tuesday, August 6, 2019

केंद्रीय कर्मचारियों ने सेक्टर 46 में किया पौधरोपण: लोगों से एक पौधा अवश्य लगाने की कि अपील


By Samachar Digital News
Chandigarh 06th Aug:- केंद्र सरकार के कर्मचारियों द्वारा सेक्टर 46- के रिहायशी क्षेत्र में प्रधान हरनेक सिंह की अध्यक्षता में  पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पौधरोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंडीगढ़ के पूर्व वरिष्ठ उप महापौर एवं क्षेत्र पार्षद गुरप्रीत सिंह ढिल्लों ने अपने कर कमलों द्वारा एक पेड़ लगा कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गुरप्रीत सिंह ढिल्लो के साथ बीजेपी वरिष्ठ नेता रमन दवेसर,मोनिका भारद्वाज, मीना चड्ढा भी उपस्थित रहे। सभी उपस्थित जन ने इस मौके लोगों से अपील की कि पर्यावरण संरक्षण में सहयोग देते हुए एक एक पौधा अवश्य लगाए। बल्कि उसकी देख संभाल भी करे।
इस मौके केन्द्र सरकार कर्मचारियों के महासचिव पुष्कर सिंह रावत, सलाहकार बलदेव राज,चैयरमेन बलबीर शर्मा, कार्यकर्ता जोगेंद्र हुड्डा के अलावा कमेटी सदस्य लल्लन यादव, विक्की, सोनू, गुरमुख सिंह, यादविनदर तथा मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों ने एक एक पेड़ लगाकर इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

No comments:

Post a Comment