Monday, August 12, 2019

श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 में खीर-पूड़े का लंगर लगाया गया


By Samachar Digital News
Chandigarh 12th Aug:- सावन महीने के आज अंतिम सोंमवार को सेक्टर 46 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में खीर-पूड़े का लंगर लगाया गयाI आज सावन के इस अंतिम सोंमवार होने के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थीI श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध,फल और फूल चढ़ा कर शिव भगवान की पूजा अर्चना कीI
मंदिर प्रबंधकों अनुसार उनके यहां हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन महीने के हर सोंमवार को सुबह और शाम दो वक्त खीर पूड़े का लंगर लगाया गयाI

No comments:

Post a Comment