By Samachar Digital
News
Chandigarh 07th Aug:- श्री रामलीला कमेटी, से. 27 द्वारा श्री शिव महापुराण कथा महायज्ञ कराया जा रहा है जो 8 अगस्त से 14 अगस्त तक होगा।
कमेटी के पदाधिकारियों अशोक जिंदल, धरम पल बंसल, सुदर्शन गर्ग व राजीव सिंगला ने बताया कि इस महायज्ञ में कथा व्यास श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी जमुनापरी जी महाराज होंगे जो से, 27 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में रोजाना सांय 4 बजे से रात 7 बजे तक कथा करेंगे। 15 अगस्त को प्रात: 10 बजे हवन होगा व दोपहर 12.30 बजे से भंडारा बरताया जायेगा।
No comments:
Post a Comment