Wednesday, August 7, 2019

श्री शिव महापुराण कथा महायज्ञ 8 से 14 तक


By Samachar Digital News
Chandigarh 07th Aug:- श्री रामलीला कमेटी, से. 27 द्वारा श्री शिव महापुराण कथा महायज्ञ कराया जा रहा है जो 8 अगस्त से 14 अगस्त तक होगा।
कमेटी के पदाधिकारियों अशोक जिंदल, धरम पल बंसल, सुदर्शन गर्ग राजीव सिंगला ने बताया कि इस  महायज्ञ में कथा व्यास श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी जमुनापरी जी महाराज होंगे जो से, 27 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में रोजाना सांय 4 बजे से रात 7 बजे तक कथा करेंगे। 15 अगस्त को प्रात: 10 बजे हवन होगा दोपहर 12.30 बजे से भंडारा बरताया जायेगा।

No comments:

Post a Comment