By Samachar Digital News
Chandigarh 13th Aug:-
शहर की सांसद किरण खेर ने मंगलवार को सेक्टर-45 के गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल में बने बास्केटबॉल और वॉलीवॉल कोर्ट्स का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने स्कूल में बने साइकिल पार्किंग और एक स्टेज का भी उद्घाटन किया। यहां 250 साइकिल की पार्किंग हो पाएगी। किरण खेर ने सांसद विकास निधि से 32 लाख रुपये स्कूल में इन विकास कार्यों के लिए दिए थे। इस अवसर पर किरण खेर ने बॉस्केटबॉल में अपने हाथ भी आजमाए।
किरण खेर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि सांसद विकास निधि से दिए पैसे से स्कूल में खेल की बेहतर सुविधाएं स्टूडेंट्स को मिलेंगी।
इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर हरदीप सिंह, एरिया काउंसलर व डिप्टी मेयर कंवरजीत राणा तथा चंडीगढ़ प्रशासन के चीफ इंजीनियर मुकेश आनंद भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment