Saturday, August 3, 2019

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित पौधारोपण अभियान चलाया


By Samachar Digital News
Chandigarh 03rd Aug:- श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित वन महोत्सव-2019 के तहत से. 33 स्थित  खजाना लेखा शाखा, वित्त विभाग, पंजाब के कार्यालय वित्त योजना भवन में पौधारोपण अभियान चलाया गया फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। इस मुहिम को कार्यालय के सेक्शन ऑफिसर कर्म सिंह गोपाल गोयल की देखरेख में चलाया गया।

No comments:

Post a Comment