By Samachar Digital News
Chandigarh 03rd
Aug:- भंडारी अदबी
ट्रस्ट (रजि.) का सम्मान समारोह और त्रैभाषीय कवि दरबार आज गांधी स्मारक भवन, सैक्टर 16 के
सभागार में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, के. के. शारदा, अध्यक्ष गांधी
स्मारक निधि थे स्वागत डा.देवराज त्यागी ने किया। इस अवसर पर वयोवृद्ध साहित्यकार
केदारनाथ केदार को उन के साहित्यक योगदान के सम्मानित किया गया। केदार जी का परिचय
देते हुए गणेश दत्त ने बताया कि वे हिंदी, पंजाबी व उर्दू के
अतिरिक्त साहित्यकार हैं। उन की रचनाओं को प्रसिद्ध गायकों ने गाया हैं वरिष्ठ
इतिहासकार डा.एम.एम.जुनेजा को भी इतिहास में योगदान के लिए सम्मानित किया गया उन
का परिचय देते हुए प्रेम विज ने बताया कि जुनेजा जी ने 35 वर्षों मक इतिहास को
शिला प्रदान की। उन की 15 पुस्तकों में से 10 पुस्तकें शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के
जीवन व दर्शन पर हैं।
इस अवसर पर बोलते हुए के.के.शारदा ने कहा कि
साहित्यकारों व अन्य महत्वपूर्ण लोगों का सम्मान एक अच्छी परंपरा है। इसे जारी रखा
जाना चाहिए।
अशोक नादिर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि
ट्रस्ट की ओर से अभी तक सिरी राम अर्श, तरूण गुजराल, प्रेम विज, शम्स तबरेजी आदि
को सम्मानित किया जा चुका है।
इस अवसर पर त्रैभाषीय कवि सम्मेलन में चंडीगढ़, पंचकुला व मोहाली
के लगभग 30 कवियों ने भाग लिया। प्रतिभा माही, प्रज्ञा शारदा, सुशील हसरत, गुरदीप कौर गिल, आर.के.भगत, दीपक चनारथल, गुरदर्शन माही, नीलम त्रिखा, श्याम सिंह, शम्स तबरेजी, सविता गर्ग, निम्मी-विशिष्ठ, अरूण-बेताब, राजिन्दर रोजी, जतिंदर परवाज़, लक्ष्मी रूपल, नीरज रायेजादा आदि
ने कविताएं सुनाई।
No comments:
Post a Comment