Friday, August 9, 2019

कायस्थ सभा रविवार को मनाएगा तीज उत्सव


By Samachar Digital News
Chandigarh 09th Aug:- चंडीगढ़ कायस्थ सभा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीज उत्सव मनाने जा रही है, जिसके लिए दिनांक 11 .08.2019 दिन रविवार को रखा गया है।  यह कार्यक्रम सेक्टर 32 डी स्थित सनातन धर्म मंदिर, सत्संग भवन, चंडीगढ़ में मनाया जाएगा।  इस अवसर पर बिभिन्न रंगा -रंग एवं सांस्कृतिक कार्यकर्म का भी  आयोजन किया जायेगा। कायस्थ सभा चंडीगढ़ हर साल तीज उत्सव के अवसर पर चंडीगढ़ उसके आसपास के  ऎरिया मॆ रहने वाले कायस्थ परिवार के उन प्रतिभान बच्चों को सम्मानित प्रोत्साहित करती है। जिन्होंने 10th 12th मॆ 85% + अंक हासिल किया हॊ तथा कालेजों में किसी भी प्रतिभा मॆ उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश या स्टेट लेवल का कीर्तिमान हासिल किया हो।
इस अवसर पर मेहँदी, गायकी, रंगोली और अन्य क्षेत्र में प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा  

No comments:

Post a Comment