By Samachar Digital News
Chandigarh 01st
Aug:- प्राचीन कला केन्द्र चंडीगढ़ द्वारा कला एवं संगीत जगत के क्षेत्र में हर दिन नए प्रयोग करने में एक और कड़ी जुड़ गई । प्राचीन कला केन्द्र द्वारा आज यहां एम.एल.कौसर सभागार में सुप्रसिद्ध मोहन वीणा वादक एवं पदम भूषण पंडित विश्वमोहान भट्ट,उत्कृष्ट कत्थक नृत्यांगना डा.शोभा कौसर एवं सधी हुई गायिका सुप्ती बर्धन द्वारा प्रस्तुत इस कार्यशाला में लगभग 250 संगीत जगत से जुड़े छात्रों,प्रोफैसर एवं अध्यापकों ने भाग लिया ।
इस कार्यशाला की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पूरा सभागार खचाखच भरा हुआ था और छात्र इन हस्तियों के महान अनुभवों एवं शिक्षा को ग्रहण करने के लिए पंजाब के दूर दराज इलाकों से भी आए थे । अमृतसर,पटियाला,लुधियाना से कई छात्रों ने पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।
No comments:
Post a Comment