By Samachar Digital News
Chandigarh 02nd Aug:- प्राचीन कला केन्द्र चंडीगढ़ द्वारा आयोतिजत मल्हार उत्सव का आयोजन आज यहां टैगोर थियेटर में सायं 6 बजे से किया गया । इस उत्सव को अपनी वीणा के मधुर धुन से सजा कर पंडित विश्वमोहन भट्ट ने मानसून के भीगे पलों को और भी खूबसूरत बना दिया ।
पारम्परिक द्वीप प्रज्वलन के पश्चात पंडित विश्वमोहन भट्ट जी ने राग मल्हार में आलाप से खूबसूरत शुरूआत की । उपरांत कुछ पारम्परिक गतें पेश करके दर्शकों की खूब तालियां बटोरी । इसके पश्चात विलम्बित एवं द्रुत लय में कुछ गतें पेश करके खूब वाहवाही लूटी । कार्यक्रम का समापन राग किरवानी में निबद्ध एक धुन से किया । इनके साथ तबले पंडित राम कुमार मिश्रा ने बखूबी संगत की । केन्द्र की रजिस्ट्ार डा.शोभा कौसर एवं केन्द्र के सचिव श्री सजल कौसर ने कलाकारों को सम्मानित किया ।
No comments:
Post a Comment