Friday, August 2, 2019

मल्हार के खूबसूरत रंगों से सजी शाम


By Samachar Digital News
Chandigarh 02nd Aug:- प्राचीन कला केन्द्र चंडीगढ़ द्वारा आयोतिजत मल्हार उत्सव का आयोजन आज यहां टैगोर थियेटर में सायं 6 बजे से किया गया इस उत्सव को अपनी वीणा के मधुर धुन से सजा कर पंडित विश्वमोहन भट्ट ने मानसून के भीगे पलों को और भी खूबसूरत बना दिया  
पारम्परिक द्वीप प्रज्वलन के पश्चात पंडित विश्वमोहन भट्ट जी ने राग मल्हार में आलाप से खूबसूरत शुरूआत की उपरांत कुछ पारम्परिक गतें पेश करके दर्शकों की खूब तालियां बटोरी इसके पश्चात विलम्बित एवं द्रुत लय में कुछ गतें पेश करके खूब वाहवाही लूटी कार्यक्रम का समापन राग किरवानी में निबद्ध एक धुन से किया इनके साथ तबले पंडित राम कुमार मिश्रा ने बखूबी संगत की केन्द्र की रजिस्ट्ार डा.शोभा कौसर एवं केन्द्र के सचिव श्री सजल कौसर ने कलाकारों को सम्मानित किया

No comments:

Post a Comment