By Samachar Digital
News
Chandigarh 12th October:- चंडीगढ़ के सेक्टर 29 स्थित साईं धाम मंदिर परिसर में 15 अक्टूबर को साईं बाबा का 101वां महासमाधि दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है । इस मौके पर दत्तगुरु भंडारा ट्रस्ट हैदराबाद की भक्तों की टीम द्वारा 14 अक्टूबर प्रातः साईं काकड़ आरती के बाद 7 बजे से साईं सच्चित्र एवम अखंड साईं नाम का जाप होगा । यह जाप बाबा की धूनी के समक्ष होगा । इस जाप में कोई भक्त शामिल हो सकता है । इस मे 48 घंटे लगातार बाबा के अखंड नाम का जाप होगा ।
15 अक्टूबर को बाबा के समाधि दिवस पर काकड़ आरती के बाद बाबा का मंगल स्नान भक्तो द्वारा करवाया जाएगा । दोपहर एवम शाम की आरती के बाद विशाल भजन संध्या एवम भंडारा आयोजित किया गया है । शिर्डी बाबा के भक्त आप्पा जी शाम 7.30 बजे से बाबा का भजन गायन करेंगे ।
No comments:
Post a Comment