Saturday, October 12, 2019

साईं महासमाधि दिवस 15 को: 48 घंटे का लगातार अखंड साईं नाम मंत्र का जाप होगा


By Samachar Digital News
Chandigarh 12th October:- चंडीगढ़ के सेक्टर 29 स्थित साईं धाम मंदिर परिसर में 15 अक्टूबर को साईं बाबा का 101वां महासमाधि दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है इस मौके पर दत्तगुरु भंडारा ट्रस्ट हैदराबाद की भक्तों की टीम द्वारा 14 अक्टूबर प्रातः साईं  काकड़ आरती के बाद 7 बजे से साईं सच्चित्र एवम अखंड साईं नाम का जाप होगा यह जाप बाबा की धूनी के समक्ष होगा इस जाप में कोई भक्त शामिल हो सकता है इस मे 48 घंटे लगातार बाबा के अखंड नाम का जाप होगा
15 अक्टूबर को बाबा के समाधि दिवस पर काकड़ आरती के बाद बाबा का मंगल स्नान भक्तो द्वारा करवाया जाएगा दोपहर एवम शाम की आरती के बाद विशाल भजन संध्या एवम भंडारा आयोजित किया गया है शिर्डी बाबा के भक्त आप्पा जी शाम 7.30 बजे से बाबा का भजन गायन करेंगे

No comments:

Post a Comment