By Samachar Digital News
Chandigarh 18th October:- चंडीगढ़ आशियाना एन्क्लेव सैक्टर 48 चंडीगढ़ में करवा चौथ व्रत के दौरान महिलाओं ने पाठ कर पूजा की ओर एक दूसरे के गले मिलकर इस सुंदर पर्व की एक दूजे को शुभकामनाए दी ओर अपने से बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर आशियाना एन्क्लेव में माला ठाकुर ने सभी महिलाओं को व्रत कथा सुनाई। ओर सभी महिलाओं ने पूजा अर्चना की । पूजा में संतोष, किरण, रितिका गुप्ता,वीना सिंगला, कुसुम, सुशीला, सोनिया,अंशु अन्य आदि महिलाएं शामिल रही।
No comments:
Post a Comment