By Samachar Digital News
Chandigarh 23rd November:- मोती राम आर्य सी. से. सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, से.-27, चण्डीगढ़ द्वारा आज स्कूल के संस्थापक स्व. हरदयाल महाजन की 23 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सालाना रक्तदान शिविर पीजीआई ब्लड ट्रांसफ्यूज़न सोसायटी, लायंस क्लब व एचडीएफसी बैंक सेंट्रल के सहयोग से लगाया गया
जिसमें 272 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इस शिविर का शुभारंभ एएसपी नेहा यादव, चण्डीगढ़ एनसीसी गर्ल्स बटालियन के सीओ कर्नल वीके शिरोन व स्कूल की चीफ पैटर्न शकुंतला महाजन ने किया। शिविर में बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स, स्कूल के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के साथ-साथ स्कूल टीचर्स एवं स्टाफ आदि ने भी रक्तदान किया।
जिसमें 272 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इस शिविर का शुभारंभ एएसपी नेहा यादव, चण्डीगढ़ एनसीसी गर्ल्स बटालियन के सीओ कर्नल वीके शिरोन व स्कूल की चीफ पैटर्न शकुंतला महाजन ने किया। शिविर में बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स, स्कूल के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के साथ-साथ स्कूल टीचर्स एवं स्टाफ आदि ने भी रक्तदान किया।
इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर रचना महाजन, ट्रस्टी एवं प्रबंधक उमा भनोट, सलाहकार सरोज सावंत व प्रिंसिपल डॉ. सीमा बीजी आदि भी मौजूद रहे।
इस मौके पर निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा जांच शिविर भी लगाया गया।
No comments:
Post a Comment