Saturday, November 9, 2019

श्री गुरू हर कृष्ण माडल स्कूल के प्री प्राइमरी विंग लिटिल हार्ट ने किया वार्षिक स्पोर्ट्स डे का आयोजन: प्री नर्सरी से के जी तक के नन्हे नन्हे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग


By Samachar Digital News
Chandigarh 09th November:- श्री गुरू हर कृष्ण माडल स्कूल सैक्टर 38-डी के प्री प्राइमरी विंग-लिटिल हार्ट,के प्री नर्सरी से  के.जी. तक के लगभग 300 विद्यार्थियों द्वारा सैक्टर 7 के स्पोटर्स काम्लेक्स में आज अपने वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने माता-पिता का स्वागत समूह गान के साथ और रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़ कर किया। प्री-नर्सरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने फ्लावर एंड बटरफ्लाई डांस द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया और कक्षा प्री नर्सरी के बच्चों ने रंगबिरंगी मंकीनैस्टिक  ड्रिल को पेश किया वहीँ प्री-नर्सरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ही फ्लावर एंड बटरफ्लाई नृत्य करते हुए दर्शकों के दिलों को ही जीत लिया। नन्हे नन्हे बच्चों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं जैसे रन, पिक एंड रन रेस, ज़िग ज़ैग एंड रोल, टर्न ट्विस्ट रन और क्रॉस रिवर में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया, अभिभावकों ने भी तालियों के साथ उनका हौंसला बढ़ाया। विजेताओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया आए हुए अभिभावकों ने भी विभिन्न रेस में भाग लिया और कार्यक्रम का आनंद उठाया। कार्यक्रम का समापन पंजाब के प्रसिद्ध लोकनृत्य भाँगडा के साथ किया गया
मुख्याध्यापिका श्रीमती हरप्रीत कौर ने आए हुए मेहमानों का सहृदय धन्यवाद किया

No comments:

Post a Comment