Monday, December 9, 2019

छठा रक्तदान शिविर आयोजित: 152 रक्त यूनिट एकत्रित


By Samachar Digital News
Chandigarh 09th December:- समाजसेवी और प्रोपर्टी कंसल्टेंट एसोसिएशन चंडीगढ़ के प्रेजिडेंट कुलजीत सिंह मिंटू ने अपने सपुत्र की याद में छठे रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर थैलसेमिक चिल्ड्रन के लिए आयोजित किया गया था।   यह शिविर पी जी आई ब्लड बैंक और गुरुद्वारा शाहपुर सेक्टर 38 मैनेजमेंट कमिटी के आपसी सहयोग से आयोजित किया गया था। इस रक्तदान शिविर में 152 रक्त यूनिट एकत्रित हुए
कुलजीत सिंह मिंटू ने बताया कि उनका बेटा करमवीर सिंह थैलेसीमिक था। जिसका की लुधियाना के एक हॉस्पिटल में बोन मेरो हुआ था, उनके बड़े बेटे मनसाहेब सिंह ने अपने छोटे भाई को बोन मेरो डोनेट किये थे। तब से हमने प्रतिवर्ष  थैलेसीमिक चिल्ड्रन के लिए ब्लोड्ड डोनेशन कैंप आयोजित करने का प्रण लिया। इन रक्तदान शिविर में उन्हें स्वैछिक रक्तदाताओं के साथ साथ आम लोगों का भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है

No comments:

Post a Comment