By Samachar Digital News
Chandigarh 05th December:- पंजाब मेडिकल काउंसिल के तत्वावधान में देश भर के डॉक्टरों की पांचवीं दो दिवसीय वार्षिक कॉन्फ्रेंस मेडिकॉन-2019 आयोजित की गयी। सम्मेलन में मुख्य अतिथि पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू थे जिन्होंने डॉक्टरों की मानवता के प्रति की जा रही सेवाओं को सराहा। इस कॉन्फ्रेंस में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड, चंडीगढ़ सहित देश के अनेक हिस्सों से आए डॉक्टरों व विशेषज्ञों ने अपने खोज पत्र पढ़े।
कॉन्फ्रेंस के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी प्रो. डॉ. जगजीत सिंह बाहिया ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कॉन्फ्रेंस में डॉ. मंजीत सिंह बल को चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए लाइफ टाइम अचीवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।इस मौके पर आयोजन कमेटी के अध्यक्ष डॉ. बीएस भाटिया (एमडी, मेडिसिन) भी मौजूद रहे।
कॉन्फ्रेंस में डायबिटीज़, गर्भावस्था में पीलिया, डेंगू आदि बीमारियों के साथ साथ मेडिकल एथिक्स एवं मेडिको लीगल व डॉक्टर्स आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी जिसमें कई विशेषज्ञों ने नयी जानकारिया प्रस्तुत कीं।
प्रो. डॉ. जगजीत सिंह बाहिया व डॉ. ध्रुव ठाकुर ने मेडिकल क्विज़ का भी आयोजन किया जो बेहद शिक्षापद्र रही।
No comments:
Post a Comment