By Samachar Digital
News
Chandigarh 24th Dec:- राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन चंडीगढ़ की महिला प्रदेश अध्यक्ष मोनिका भारद्वाज द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के राज्य सभा एवं लोक सभा में पारित होने की खुशी में सेक्टर 46 मे भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद गुरप्रीत सिंह ढिल्लों विशेष अतिथिे के रूप में उपस्थित रहे।इस अवसर पर उनहोंने स्थानीय जनों से यूँ ही एकजुट होकर, समभाव से रहने का आग्रह किया और देशविरोधी ताकतों का एकजुट होकर मुकाबला करने को कहा।संगठन के उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं उपस्थित स्थानीय लोगों ने एक आवाज़ में नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया ।इस मौके उपस्थित लोगों को चना-पूरी और हलवा प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश पदाधिकारी वरिष्ठ् उपाध्यक्ष: श्रीमती बिमला धवन, महामंत्री: श्रीमती परमजीत कौर ,उपाध्यक्ष पविता सैनी,सचिवः अनिता,गीता उपाध्याय,गीता नाईक,कुसुम और अनु उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment