By Samachar Digital News
Chandigarh 05th December:- मलोया में गत रोज गैस लीक होने के कारण हुए धमाके में मृतक लेखराज की पत्नी आर्थिक तंगी के कारण अपने पति का अंतिम संस्कार करने में भी असमर्थ थी। हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ के पदाधिकारियों को पता चला कि वह बहुत ही गरीब परिवार से है व अपने स्वर्गवासी पति के अंतिम संस्कार को हिमाचल के धर्मशाला में ले जा पाने का उसके पास कोई प्रबंध नहीं हो रहा।
इस पर संस्था के पदाधिकारियों ने उनसे मिलकर लेखराज की आकस्मिक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया व संवेदना जताई तथा साथ ही ना केवल मृतक के अंतिम संस्कार के लिए रुपयों का इंतजाम किया बल्कि धर्मशाला तक ले जाने के लिए गाड़ी का भी प्रबंध किया।
No comments:
Post a Comment