Friday, December 6, 2019

प्रियंका के दोषियों के एनकाउंटर पर महिला मोर्चा ने धन्यवाद व्यक्त किया


By Samachar Digital News
Chandigarh 06th December:- चंडीगढ़ महिला मोर्चा नेता रुबी गुप्ता के नेतृत्व में महिलाओं ने हैदराबाद में प्रियंका की रेप हत्या के दोषियों का हैदराबाद पुलिस द्वारा एनकाउंटर करने पर पुलिस का धन्यवाद एवं खुशी व्यक्त की गई। सैकड़ों महिलाओं ने "हैदराबाद पुलिस जिंदाबाद" "प्रियंका रेडी जिंदाबाद" के नारे लगाकर महिलाओं को पूर्ण रूप से सुरक्षा प्रदान करने एवं भविष्य में आरोपियों को तुरंत सजा का प्रावधान एवं अपेक्स कोर्ट द्वारा दोषियों को तुरंत सजा देने का अनुरोध किया गया।
महिला मोर्चा नेता रुबी गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि हैदराबाद एनकाउंटर कि हम भरपूर प्रशंसा करते हैं ।हम भारत की न्याय प्रणाली का सम्मान करते हैं, लेकिन जन भावनाओं को दबाकर अधिक देर तक नहीं रखा जा सकता। समाज विरोधी तत्वों को मनोवैज्ञानिक संदेश देने के लिए हैदराबाद पुलिस का एक्शन समय अनुसार न्यायोचित है। दोषियों को वर्षों तक जेल में मेहमान बन कर रखना यह प्रणाली अपराध को बढ़ावा दे रही है। कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा रुबी गुप्ता ,आशा शर्मा ,मीरा पासवान, विमला ,अनीता ,दीपा ,कंगना ,कुसुम ,गीता परमजीत ,भानुप्रिया .सोनमनिशा .अनु .अंजू आदि महिला नेताओं ने पुलिस कार्रवाई की खुशी व्यक्त कर तेलंगाना सरकार का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment