By Samachar Digital
News
Chandigarh 21st
Jan, 2020:- रेव. नज़ीर मसीह, चण्डीगढ़ बैपटिस्ट स्कूल के संस्थापक निदेशक,रेव. नज़ीर मसीह, अपनी सांसारिक जीवन यात्रा को पूरी करके 20 जनवरी 2020 को परमेश्वर के अनन्त चरणों मे लीन हो गए। वे लम्बे अरसे से मोटर न्यूरॉनडिसिस ए.एल.एस. रोग से पीड़ित थे। वह चण्डीगढ़ में एक विख्यात मसीही अगुआ थे। ट्राईसिटी चर्चेस एसोसिएशन ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रगट किया और इसे मसीही समाज के लिए नुक्सान बताया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष लॉरेंस मलिक ने कहा कि ट्राईसिटी क्षेत्र के समस्त मसीही समाज को इस तरह के महान और प्रिय व्यक्ति को खोकर गहरा सदमा पहुंचा है।
उनका अन्तिम संस्कार 23 जनवरी को दोपहर 1.00 बजे सैक्टर 25 चण्डीगढ़ के कब्रिस्तान में किया जाएगा। अन्तिम संस्कार से पहले उनके पार्थिव शरीर को अन्तिम दर्शन के लिए फर्स्ट बैपटिस्ट चर्च चण्डीगढ़ में प्रातः11:00 बजे रखा जाएगा।
No comments:
Post a Comment