By Samachar Digital News
Chandigarh 25th Jan,
2020:- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर योग सोसायटी चंडीगढ़ ने पतंजलि योग समिति, युवा भारत, महिला पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान न्यास के सहयोग से चंडीगढ़ की चारों दिशााओं अर्थात उत्तर, पूर्व, पश्चिम व दक्षिण दिशाओं में स्थित शिवानंद आश्रम सैक्टर 29ए, कम्यूनिटी सैक्टर-40, सटैपिंग स्टोन सीनियर सकैंडरी स्कूल सेक्टर 38 व पी.जी. कालेज सैक्टर 46 मे योगासन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों को महान सैनानी के जीवन से जुडी बहुत सी घटनाओं से अवगत कराया गया।
इस संबंधी जानकारी देते हुए आर.आर.पासी ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में शहर के करीब 194 बच्चों ने हिस्सा। उन्होंने बताया कि पहला व दूसरा स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर समिति के सभी पदाधिकारीओं ने बढ़-चढक़र सहयोग किया।
पूर्व क्षेत्र के पुरूष विजेताओं में 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग में आर्यन, चंदर, 15 से 25 आयु वर्ग में महेश व ईश्वर, लाल जीत, महिलाओं की 9 से 14 आयु वर्ग में सृष्टि, निशा व कृति तथा 15 से 25 आयु वर्ग में प्रियंका, रोहिणी ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।
इसी तरह पश्चिमी क्षेत्र के 9 से 14 आयु वर्ग के विजेताओं में आदित्य बंसल, केशव मेहरा व पारस शर्मा, महिला वर्ग में हर्षदीप कौर, जसमीत कौर व प्रगति सिंह ने पहला व दूसरा स्थान हासिल किया। 15 से 25 वर्ष आयु वर्ग में गौरव सिंह व प्रियंका कौचर, रोमा बिष्ट व आयुषी बिष्ट ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।
उत्तर क्षेत्र के 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग में सुबोध, विश्वास व प्रथम शर्मा, महिला वर्ग में गुरलीन कौर, समृद्धि, यशीता, 15 से 25 आयु वर्ग में पपसना, अंजली, ने तथा दक्षिण क्षेत्र में दिलीप पाल, मंथन, वीवान, मानिक, दलीप सिंह अभय मिश्रा व महिला वर्ग में राशि, असमीता राणा, कुमकुम शर्मा, ज्योति, सिमरदीप कौर, ज्योति व आंचल विजेता रही।
No comments:
Post a Comment