Saturday, February 22, 2020

11वें मिस हिमाचल मेगा इवेंट 'मिस हिमाचल-2020' के ऑडिशंस चंडीगढ़ में हुए आयोजित


By Samachar Digital News
Chandigarh 22nd Feb:- 11वें मिस हिमाचल मेगा इवेंट को लेकर हिमाचली ब्यूटी विद ब्रेन 'मिस हिमाचल-2020' के ताज की तलाश को लेकर करवाए जा रहे ऑडिशंस का कारवां आज सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ पहुंचापंचकूला के पांच तारा होटल हॉलिडे इन् में करवाए गए ऑडिशंस में ट्राइसिटी चंडीगढ़,पंचकूला और मोहाली के साथ साथ आसपास रहने वाली युवतिओं के खासा जोश देखने को मिला और इस बहुप्रतीक्षित मेगा इवेंट के टाइटल को जीतने के लिए अपने ऑडिशन दिएI ट्राइसिटी में करवाए गए इस मिस हिमाचल के ऑडिशन को लेकर यहां पढ़ाई अथवा जाब करने वाली हिमाचल की युवतियों ने इस आयोजन को लेकर उत्साहित दिखीक्षेत की जानी मानी फैशन शो एंकर अंजू नयर ने ऑडिशन के दौरान अपनी चिरपरिचित एंकरिंग के समयँ को बांधे रखाइस मौके मिस हिमाचल- 2019 के ताज की विजेता रही नितिका शर्मा, मिस हिमाचल 2019 की सेकंड रनर अप रही अंशुला हरनोट और मिस हिमाचल-2019 की फाइनलिस्ट रूचि ने बतौर ज्यूरी मंडल मैंबर ब्यूटी विद ब्रेन की परख कीI दो राउंड में करवाए गए इस ऑडिशन के पहले राऊंड में हिमाचली युवतिओं ने केट वाक कर मिस हिमाचल के ताज को पाने के लिए एक दूसरे को कड़ी चुनौती दी और उसके बाद दूसरे राउंड में अपने परिचय और सफल स्वेज सेशन में ज्यूरी मैंबर की और से पूछे गए घुमावदार व् तीखे सवालों के जवाब देकर अपने प्रतिभा का लोहा मनवायाI
मिस हिमाचल को लेकर यहां करवाए गए इस आयोजन को लेकर ट्राइसिटी में रहने वाली हिमाचली युवतिओं के खासा जोश देखने को मिला I इस बात का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि ऑडिशन के आयोजन स्थल पंचकूला स्थित होटल हॉलिडे इन में समय से पहले ही ऑडिशन में भाग लेने वाली युवतियां अपनी रजिस्ट्रेशन करवाने पहुंचनी शुरू हो गई और इस ऑडिशन में मिस हिमचाल का ताज अपने सिर पर सजाने की चाहत रखने वाली 34 युवतियों ने अपने ऑडिशन दिएI ऑडिशन के दौरान इस मेगा इस मेगा इवेंट को स्पांस कर अपना महत्वपूर्ण योगदान पाने वाली शख्शियतें भी विशेष तौर पर हाज़र रहे I जिनमें हिमाचल महासभा चंडीगढ़ के प्रधान डाक्टर सतीश तथा उप प्रधान राकेश दत्ता, मिस हिमाचल -2018 की फाइनलिस्ट रही अमीता चंदेल और जानेमाने फैशन वीडियो सैलिब्रिटी हिप्पी हिमाचली विशेष तौर पर हाज़र हुएI 

No comments:

Post a Comment