By Samachar Digital
News
Saturday, February 1, 2020
नगर कांउसल इमपलाइज यूनियन,जीरकपुर ने चंडीगढ निगम कमिश्नर व पूर्व मेयर का फूंका पुतला
Chandigarh, 01st Feb, 2020:- जीरकपुर: चंडीगढ में वाल्मीकि शोभा यात्रा में गुरचरण सिंह को 68 लाख का नोटिस व नौकरी से निकालने का मामला अब पंजाब में भी तूल पकडता जा रहा है, लगता है कि धीरे धीरे यह आग दिल्ली तक पहुंचेगी
इस नोटिस व गुरचरण सिंह को कमिश्नर व पूर्व मेयर दवारा रंजिशन नौकरी से निकालने से देश भर में पूरे वालमीकि समाज में बहुत रोष व्याप्त है व चंडीगढ या अन्य कई स्थानों पर बार-बार कमिश्नर व पूर्व मेयर राजेश कालिया के पुतले फूंके जा रहे है
वाल्मीकि समाज व उनका समर्थन कर रही कई यूनियनों की यही मांग है कि जल्द से जल्द यह वाल्मीकि समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले काले नोटिस को व गुरचरण सिंह को नौकरी पर बहाल किया जाए
सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान वीर प्रदीप कुमार सूद , वाइस प्रधान वीर विनोद कार्यालय सचिव रविंदर पाल सिंह संयुक्त सचिव वीर सतीश भाडली यूनियन एटक जीरकपुर वाइस प्रधान वीर अनिल कुमार ,साफी अली, राज मेहरा, मिट्ठू ,ओमवीर, दीपू, अमित ,सलाहकार प्रदीप ,बिशनपुरा इन नेताओं ने प्रदर्शन को संबोधित किया और रविंदर पाल सिंह तथा प्रदीप कुमार सूद विनोद जी ने पूर्व मेयर राजेश कालिया बीजेपी तथा कमिश्नर केके यादव जी का पुतला फूंका और मांग उठाई गई कि वीर गुरचरण सिंह जी को नौकरी से बहाल तथा 68 लाख का नोटिस रद्द करने की पुरजोर आवाज उठाई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment