Wednesday, January 20, 2021

26 जनवरी के मद्देनजर पुलिस ने चलाया सर्च अभियान: डॉग स्क्वाड और बम स्क्वाड का भी लिया जा रहा है सहयोग: लावारिस वस्तुओं और संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पुलिस को सूचित करने की अपील

By Samachar Digital News

Chandigarh Jan. 20, 2021:- गणतंत्र दिवस को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने शहर भर में सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता बंदोबस्त किये हैं। सुरक्षा में किसी तरह की कोई कोताही ना हो, इसको लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। इसको लेकर शहर के अंतर्गत अलग-अलग

थाना के एसएचओ ने अपने अपने एरिया में सर्च अभियान भी बढ़ा दिए हैं। पुलिस की ओर भीड़-भाड़ वाले सभी एरियों पर खास तौर पर चेकिंग की जा रही है। चंडीगढ़ की चाहे सेक्टर 22 की शास्त्री मार्केट हो, सेक्टर 19 की सदर मार्केट हो या पालिका मार्केट, सेक्टर 15 की पटेल मार्केट हो या फिर सेक्टर 41 की कृष्णा मार्केट समेत कई ऐसे ही भीड़ भाड़ वाले बाजार है यहाँ पर पुलिस द्वारा विशेष रूप से सख्त सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इन मार्किट के अलावा भी यहाँ पर काफी भीड़ जुड़ती है, उन  एरियों पर पुलिस के द्वारा खास सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस सर्च अभियान में डॉग स्क्वाड और बम स्क्वाड की भी टीमें लगातार सर्च कर रही है। पुलिस की टीमें सुबह शाम इन एरिया में सर्च अभियान चलाती है और साथ ही साथ रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और मार्केट एसोसिएशन को भी जागरूक करती है कि अगर उनके आसपास किसी भी तरह की कोई भी लावारिस चीज या संदिग्ध व्यक्ति का आभास हो तो पुलिस को तुरन्त सूचित करें।

इसी कड़ी में आज सेक्टर 19 पुलिस स्टेशन एस एच ओ इंस्पेक्टर मलकीत सिंह द्वारा थाना पुलिस के साथ मिल कर सेक्टर 19 की सदर बाजार, पालिका बाजार और मुख्य मार्किट में सर्च अभियान चलाया गया। जिसके तहत पुलिस ने मार्किट में पड़े लावारिस पड़े सामान और वाहनों की विशेष रूप से चेकिंग की। इंस्पेक्टर मलकीत सिंह ने इस दौरान मार्किट दुकानदारों को न केवल सतर्क रहने की हिदायत दी, बल्कि अपने आस पास किसी भी तरह की लावारिस वास्तु के बारे में पुलिस को सूचित करने की अपील की। 

इंस्पेक्टर मलकीत सिंह ने बताया कि डी एस पी -ईस्ट गुरमुख सिंह के आदेशानुसार और उनके नेतृत्व में यह सर्च अभियान विशेष तौर पर 26 जनवरी के मद्देनजर चलाया जा रहा है। इसे भविष्य में अमल में लाया जाता रहेगा।उन्होंने बताया की सर्च अभियान में डॉग स्क्वाड और बम स्क्वाड की भी मदद ली जा रही है।

 

 

No comments:

Post a Comment