Thursday, January 7, 2021

बजाज आटो बनी विश्व की सबसे मूल्यवान टू व्हिलर कंपनी

By Digital Samachar News

Chandigarh Jan. 07, 2021:- बजाज आटो, वैश्विक स्तर पर एक लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण को पार करने वाली पहली टू व्हिलर कंपनी बन गई है। कंपनी का प्रति शेयर का मूल्य, एक जनवरी, 2021 को 3479 रुपये पर पहुंचा, जिससे इस मूल्य पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 100,670,76 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह मार्केट कैप अन्य सभी घरेलू दोपहिया वाहन कंपनियों की तुलना में काफी अधिक है।

कंपनी द्वारा इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुये बजाज आटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने कहा कि कंपनी का मोटरसाईकल कैटेगरी पर पैना फोकस है । कंपनी बिना किसी ढिलाई के उत्पादों को और बेहतर बनाने के लिय सदैव से प्रयासरत रही है। उन्होनें कहा कि उन्हें दुनिया भर में ग्राहकों को और भी बेहतर उत्पाद मुहैया कराने की प्रेरणा मिलती है।

 

No comments:

Post a Comment