By Samachar Digital News
Chandigarh, April 19, 2021:- चंडीगढ़ में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलो की रोकथाम और लोगों को जागरूक करने को लेकर हालाँकि प्रशासन द्वारा पुरजोर प्रयास किये जा रहे हैं।
समाजसेवी और अन्य संस्थाओं द्वारा भी इसमें पूरा सहयोग दिया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को चंडीगढ़ लेबर सेल कमेटी के चेयरमैन रविंद्र सिंह बिल्ला और मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 11 के प्रेसिडेंट दिवाकर सहूंजा की देखरेख में सेक्टर 11 मार्किट में लोगों को कोरोना वायरस की गंभीरता और सरकारी गाइडलाइन्स के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया गया। इन संस्थाओं ने लोगों को कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के प्रति पिछले वर्ष भी जागरूक किया है। इस मौके लोगों में फेस मास्क और सैनिटाइजर इत्यादि का भी वितरण किया गया।इस अवसर पर चंडीगढ़ लेबर सेल कमेटी के सदस्य पी एस सोढ़ी, संजीव ग्रोवर सहित सेक्टर 11 मार्किट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी जगदीश सेठी भी उपस्थित थे।
चंडीगढ़ लेबर सेल कमेटी के चेयरमैन रविन्द्र सिंह बिल्ला ने कहा कि महामारी के खिलाफ हम सभी मिलकर ही जीत हासिल कर सकते हैं। उन्होंने लोगों को अपील की कि वह इस गंभीर महामारी से बचाव के लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी निर्देशों का पालना करें।
दिवाकर सहूंजा ने कहा कि कोरोना अभी गया नही है, बल्कि नए स्वरूप में फैलना शुरू हुआ है। ऐसे में सावधानी जैसे मास्क लगाना, हाथों को बार-बार साबुन से धोना, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।उन्होंने चंडीगढ़ प्रशासन से अपील की कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहर की सभी मार्किट विशेषकर हॉस्पिटल के नजदीक लगते मार्केट्स को सैनिटाइज किया जाए।
वहीं इस अवसर पर लोगों को जानकारी दी गई कि कोविड-19 से बचाव के लिए घर से बाहर निकलते समय हमेशा फेस मास्क का उपयोग करें। साथ ही संक्रमण के खतरे से बचने के लिए दो गज की शारीरिक दूरी का अनुपालन करने एवं भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने के प्रति जागरूक किया गया। आम लोगों को बताया गया कि कोविड-19 से बचाव के लिए अपने हाथों को लगातार साबुन-पानी से धोते रहें या हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें। खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment