Friday, August 6, 2021

वैद्य चमकौर सिंह ने "काऊ कोलोस्ट्रम", "री-शक्ति" और "महाराजा शाही शरबत" आयुर्वेदिक प्रोडक्ट किए लांच

By Samachar Digital News

Chandigarh, August 06, 2021:- आयुर्वेद के जरिए विभिन्न गंभीर रोगों का इलाज कर रहे विख्यात वैद्य चमकौर सिंह (डॉक्टर जे डी) ने आज नए आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स लांच किए, जोकि लीवर और  किडनी के बेहतर फंक्शन और स्वस्थ रखने में बेहद अहम होंगे। इसके अलावा उनकी तरफ से इम्युनिटी बूस्टर और नशा मुक्ति सहित सेक्सुअल प्रॉबलम्स के निदान के लिए भी प्रोडक्ट पेश किए गए हैं।

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए वैद्य चमकौर सिंह (डॉक्टर जे डी)  ने बताया कि उनके दादा जी वैद्य केसर सिंह अपने नुस्खों से मरीजों की बीमारियों का इलाज किया करते थे।   उन्होंने (वैद्य चमकौर सिंह) भी अपने दादा की आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज की 119 वर्ष पुरानी परंपरा को आगे बढाया। उनके दादा यहां आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खों से इलाज करते थे, वहीं उन्होंने इस दिशा में कुछ अलग करते हुए मरीजों की सुविधा और बीमारी से उन्हें छुटकारा दिलाने के लिए आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स तैयार किये। उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से एक बिल्कुल ही अलग तरह का प्रोडक्ट "काऊ कॉलोस्पृम"(बौली) को लांच किया जा रहा है, जोकि इम्युनिटी बूस्ट करने के वास्ते एक बेहद ही नायाब उत्पाद है।  काऊ कोलोस्ट्रम में कोको बटर मुख्य स्रोत है, यह विटामिन का एक अच्छा स्त्रोत है, जिसमे कई सारे हेल्थ बेनिफिट्स हैं। विटामिन नेत्र दृष्टि, रिप्रोडक्शन, ब्रेन, स्किन और ब्लड हेल्थ में मददगार है।रॉ चॉकलेट में 70 फीसदी कोको होता है, जो इसे एन्टी ऑक्सीडेंट और मिनरल्स का अच्छा स्रोत है कोलोस्ट्रम, दूध का एक प्रकार है, जो गाय के ग्लैंड्स से पैदा होता है, जो इम्युनिटी को बूस्ट करने के साथ साथ बीमारियों से लड़ने में मददगार है। यह प्रोडक्ट तरल पदार्थ में उपलब्ध है। एक  प्रोडक्ट  "री-शक्ति" जोकि लीवर प्रोटेक्शन, बैड कोलेस्ट्रॉल को खत्म करने और हेल्थी रखने में कारगर होगा।100 फीसदी शुद्ध हर्ब्स से तैयार यह प्रोडक्ट एनर्जी का अच्छा स्त्रोत है। लीवर और किडनी के बेहतर फंक्शन और हेल्थी रखने के लिए एक अन्य प्रोडक्ट "महाराजा शाही शरबत" को लांच किया जा रहा है।" महाराजा शाही शर्बत" स्पिरुलीन, क्यूरमिन, बिलबेरी, चेरी, एवोकैडो, बैम्बू और कई अन्य न्यूट्रिएंट्स सम्मिलित हैं, जोकि लीवर और किडनी फंक्शन को दुरुस्त रखते हैं।यह फैटी लीवर के लिए बेस्ट टॉनिक है।

    वैद्य चमकौर सिंह (डॉक्टर जे डी) ने आगे बताया कि उनके यहाँ सभी तरह की बीमारियों के लिए करीब 73 प्रोडक्टस उपलब्ध हैं। जोकि डायबिटीज, भूख को नियंत्रित करने, शरीर को स्वस्थ और फिट रखने सहित नशा मुक्ति के लिए कारगर साबित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि वो मरीजों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह देते हैं और उनका एकमात्र उद्देश्य लोगों को स्वस्थ जीवन प्रदान करना है।

 

No comments:

Post a Comment