Saturday, May 18, 2019

चैतन्य गोरिया मठ में नरसिंह चतुर्दशी महोत्सव श्रद्धा उल्लास व भक्ति भाव से मनाया गया


By Samachar Digital News
Chandigarh 18th May:- श्री चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर 20 चंडीगढ़ में भगवान श्री नरसिंह देव जी का प्रगट महोत्सव बड़ी बहुत ही श्रद्धा उल्लास भक्ति भाव से बड़ी धूमधाम से मनाया गया
मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया प्रातः काल मंगल आरती, प्रभातफेरी, कथा संकीर्तन प्रवचन का आयोजन किया गया भक्तों में प्रातः काल से ही एक उल्लास का माहौल बना हुआ था अखिल भारतीय श्री चैतन्य गोरिया मठ के महासचिव श्री भक्ति विचार विष्णु महाराज जी महोत्सव में भाग लेने के लिए विशेष रूप से चंडीगढ़ पधारें  उन्होंने भक्तों को अपने प्रवचन में संबोधित करते हुए कहा की आज ही के दिन भगवान श्री नरसिंह देव अपने भक्त की रक्षा के लिए इस धरातल पर प्रगट हुए थे जब जब धरती पर भक्तों पर विपत्ति आई है भगवान विष्णु ने अपने भिन्न-भिन्न रूपों में अवतार लेकर भक्तों की रक्षा की भगत प्रल्हाद का पिता राजा हिरण्यकश्यप दुष्ट प्रवृत्ति का था एवं भक्त प्रह्लाद को भगवान का नाम लेने के कारण उस पर बहुत ही ज्यादा अत्याचार कर रहा था  पहाड़ से गिराना सांपों से  कटवाना जलती आग में बैठाना और भी कई तरह की यातनाएं दे रहा था  वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को भक्त प्रहलाद की रक्षा के लिए भगवान श्री नरसिंह अवतरित हुए  हिरना कश्यप का वध कर अपने प्रिय भक्त प्रहलाद की रक्षा की थी 
चंडीगढ़ चैतन्य गौड़ीय मठ के प्रबंधक श्री वामन महाराज जी ने अपने संबोधन में कहा कि भक्तों ने आज उपवास रखकर भगवान श्री नरसिंह देव की विशेष रूप से सेवा आराधना की गई  भगवान श्री नरसिंह देव जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया भगवान का विशेष आकर्षक ढंग से श्रृंगार किया गया भक्तों ने नृत्य कीर्तन कर जय नरसिंह, नरसिंह भगवान की जय, हरे कृष्णा महामंत्र का गान कर वातावरण नरसिंहमय बना दिया गया  ,सैकड़ों भक्तों ने कार्यक्रम के पश्चात फलाहार प्रसाद ग्रहण किया 

No comments:

Post a Comment