By Samachar Digital News
Chandigarh 18th
May:- चंडीगढ़ समूह गुरुद्वारा प्रबंधक संगठन ने समाचारपत्रों में प्रकाशित चंडीगढ़ समूह गुरुद्वारा प्रबंधक संगठन की ओर से भाजपा प्रत्याशी किरण खेर को समर्थन दिए जाने संबंधी खबरों को पूरी तरह निराधार करार दिया है।
संगठन ने कहा है कि संगठन की ओर से ऐसी कोई भी खबर प्रेस को जारी नहीं की गई। संगठन ने 14 मई को सेक्टर-27 में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार पवन कुमार बंसल को समर्थन दिया था। संगठन अपने उस फैसले पर पूरी तरह कायम है। चंडीगढ़ के लगभग 25 गुरुघरों के प्रबंधकों की शनिवार को यहां एक बैठक की गई।
संगठन के महासचिव रघबीर सिंह रामपुर ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में कहा है कि सेक्टर-44 स्थित एसजीपीसी अधीन गुरुद्वारा बाग शहीदां में इस संबंधी चंडीगढ़ समूह गुरुद्वारा प्रबंधक संगठन का नाम गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है। संगठन इस की सख्त शब्दों में निंदा करता है। उन्होंने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए इस मामले में चुनाव आयोग को उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
No comments:
Post a Comment