By Samachar Digital News
Chandigarh 04th
Aug:- सावन के पवित्र महीने के मद्देनजर समाज अधिकार कल्याण पार्टी की चंडीगढ़ इकाई और जागरूकता लहर के आपसी सहयोग से आज रविवार को सेक्टर 47 कुष्ठ आश्रम में खीर पूरी और चने का लंगर आयोजित किया गया।प्रदेश अध्यक्ष श्रीदान बहादुर एडवोकेट की अध्यक्षता में इस लंगर का आयोजन किया गया। कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लगभग 180 परिवारों को लंगर वितरित किया गया।
इस अवसर पर समाज अधिकार कल्याण पार्टी के राष्ट्रीय लीगल एडवाइजर विनोद चंदेल जी ,राष्ट्रीय वॉइस प्रेजेंट प्रेसिडेंट प्रदीप कुमार धीमान, राजकुमार प्रदेश कैसियर एवं अन्य साथियों के अलावा जागरूकता लहर से रंजीत सिंह और अरविंदर सिंह ने भी लंगर वितरण आयोजन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
No comments:
Post a Comment