By Samachar Digital News
Chandigarh 04th
Aug:- द मेकओवर कृष्ण संस्था की संचालिकाओं सुश्री सुषमा जोशी, गुरप्रीत कौर व दीपा अरोड़ा द्वारा आज तीज का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि विधायक व वरिष्ठ अकाली नेता एनके शर्मा व समाज सेवक सोनू सेठी थे।
इस कार्यक्रम में बेस्ट तीज क्वीन का अवार्ड प्रीती वालिया को दिया गया जबकि बेस्ट हेयर के लिए आकांक्षा, बेस्ट ड्रेस के लिए अमनप्रीत, बेस्ट डांस के लिए पूनम, बेस्ट स्टाइल के लिए अनु जोशी एवं बेस्ट स्माइल के लिए अमरजीत कौर को पुरस्कृत किया गया।
No comments:
Post a Comment